top of page
Search

ओरियो बिस्किट के डिब्बे में 62 करोड़ की कोकीन... मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने ली महिला की तलाशी तो फटी रह गई आंखें

  • Writer: Director DG Crime And Corruption Control
    Director DG Crime And Corruption Control
  • Jun 23
  • 2 min read

Updated: Jul 15

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई ने हवाई अड्डे पर एक भारतीय महिला को 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ पकड़ा। महिला दोहा से आई थी और उसने ओरियो बिस्किट के डिब्बों में कोकीन छिपा रखी थी। एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

ree

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई की टीम ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय महिला के पास से 62.6 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें महिला के ड्रग्स तस्करी में शामिल होने की जानकारी मिली थी। डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें यह सूचना मिली थी कि 14 जुलाई को दोहा से मुंबई आने वाली एक महिला यात्री मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली है। महिला के मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे रोका गया और उसके सामान की गहन जांच की गई।




ओरियो बिस्किट के डिब्बे में कोकीन


जांच में महिला के बैग से 6 ओरियो बिस्किट के डिब्बे और तीन चॉकलेट बॉक्स बरामद किए गए। जब इन डिब्बों को खोला गया, तो उनके अंदर 300 कैप्सूल पाए गए जिनमें सफेद पाउडर भरा था। फील्ड टेस्ट किट से जांच करने पर सभी कैप्सूल में कोकीन होने की पुष्टि हुई। डीआरआई ने बताया कि इन कैप्सूल्स से कुल 6,261 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाजार में अनुमानित कीमत 62.6 करोड़ रुपये है। एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

क्या बोले डीआरआई अधिकारी


एक अधिकारी ने कहा कि डीआराई भारत में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हम तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी बनाए रखते हैं। बता दें कि इससे पहले, 8 जुलाई को तिरुचि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने एक यात्री के पास से 11.8 किलो हाई-ग्रेड हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया था। यात्री बैंकॉक से कुआलालंपुर होते हुए तिरुचि पहुंचा था। उसे DRI की साझा खुफिया जानकारी के आधार पर रोका गया था। जांच में 28 पाउच मिले, जो यात्री के निजी सामान में चतुराई से छिपाए गए थे। यह गांजा हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया गया था, जिसमें मिट्टी के बजाय पोषक तत्वों से युक्त पानी का उपयोग होता है। यह पारंपरिक गांजे की तुलना में कहीं अधिक शक्तिशाली होता है। जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत लगभग ₹12 करोड़ आंकी गई।

 
 
 
bottom of page